Saturday, September 23, 2017

अगर तुम नहीं तो तुम जैसा भी नही


हजारो चेहरों में मोहब्बत मिली मुझको तुम्हारी, पर दिल की जिद है, अगर तुम नहीं तो तुम जैसा भी नहीं।

Wednesday, September 20, 2017

तलब ये है कि तुम मिल जाओ


तलब ये है कि तुम मिल जाओ ,
हसरत ये है कि उम्र भर के लिए।

दुनिया को अपनी जरुरत पैदा करके तो दिखा


अपने से अच्छी एक सूरत पैदा करके दिखा,
बदसूरत है तो, खूबसूरत पैदा करके दिखा,
झुककर सलाम ठोकती है ये सारी दुनिया,
पहले दुनिया को अपनी जरुरत पैदा करके तो दिखा।।

Tuesday, September 19, 2017

सब दोस्त थकने लगे है


दोस्त अब थकने लगे है

किसीका पेट निकल आया है,
किसीके बाल पकने लगे है...

सब पर भारी ज़िम्मेदारी है,
सबको छोटी मोटी कोई बीमारी है।

दिनभर जो भागते दौड़ते थे,
वो अब चलते चलते भी रुकने लगे है।

पर ये हकीकत है,
सब दोस्त थकने लगे है...1

किसी को लोन की फ़िक्र है,
कहीं हेल्थ टेस्ट का ज़िक्र है।

फुर्सत की सब को कमी है,
आँखों में अजीब सी नमीं है।

कल जो प्यार के ख़त लिखते थे,
आज बीमे के फार्म भरने में लगे है।

पर ये हकीकत है
सब दोस्त थकने लगे है....2

देख कर पुरानी तस्वीरें,
आज जी भर आता है।

क्या अजीब शै है ये वक़्त भी,
किस तरहा ये गुज़र जाता है।

कल का जवान दोस्त मेरा,
आज अधेड़ नज़र आता है...

ख़्वाब सजाते थे जो कभी ,
आज गुज़रे दिनों में खोने लगे है।

पर ये हकीकत है

सब दोस्त थकने लगे है...